20 पुड़िया स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार / dainikmail24.com
Sultanpur Reporter Anil Kaushal
सुल्तानपुर-पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा के निर्देशन में अपराध एवं अपऱाधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली नगर के निराला नगर चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार राय हमराही कांस्टेबल दीपक पटेल व कांस्टेबल अंगद यादव के साथ क्षेत्र में गश्त पर निकले थे।उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि करोंदिया रेलवे क्रासिंग के पास सलमान पुत्र रईश निवासी भुआपुर,अमहट स्मैक बेच रहा है।इस पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर उसे दबोच लिया।आरोपी के पास से स्मैक की 20 पुड़िया बरामद हुई है।पुलिस ने आरोपी का चालान कर न्यायालय में पेश किया।जहां उसे जेल भेज दिया है।
No comments