राशन दुकानदार का बेटा लापता । dainikmail24.com
रिपोर्टर - ऋषभ कटियार
कानपुर । बर्रा-2 का रहने वाला निखिल मंगलवार सुबह करीब सात बजे दुकान जाने के लिए निकला था । लेकिन जब पिता बदलू प्रसाद दुकान पहूँचे तो दुकान में ताला लगा हुआ था। फोन करने पर पता चला की लड़के का फोन घर पर ही है । रिश्तेदारों और दोस्तों से जानकारी करने पर कुछ पता नहीं लग सका । पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है ।
निखिल
No comments