1000 दियो से जगमगा उठा दीन शाह गौरा घाट / dainikmail24.com
रिपोर्टर आनंद निषाद डलमऊ रायबरेली
डलमऊ दीन शाह गौरा घाट में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के भूमि पूजन के अवसर पर एक हजार के दीपक जलाए गए तथा गंगा जी की आरती भी की गई मोहल्ला टिकैट गंज निवासी तीर्थ पुरोहित पंडित निर्भय तिवारी भगवान राम के
भूमि पूजन पर 1000 दीपक जलाकर जय श्रीराम के जयकारों के साथ माता भागीरथी गंगा की आरती की इसी मौके पर शुभम गौड़ आचार्य शिवाकांत मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष भाजपा अमर तिवारी विकास सिंह सावंत राज आत्मानंद त्रिपाठी नन्हे लाल शुक्ला भवर नाथ त्रिपाठी अभिषेक द्विवेदी सभी ने बताया कि भगवान राम हमारे आदर्श हैं और इनके भूमि पूजन पर हम लोगों को बहुत ही अपार खुशी प्राप्त हुई है भगवान राम सदैव अपने भक्तों का कल्याण करते हैं और करते रहेंगे यह आयोजन सिर्फ भगवान राम के भूमि पूजन के अवसर पर किया गया है जिसमें अनेक प्रकार की सावधानियां बरती गई है और माता भागीरथी गंगा की आरती की गई है
No comments