गौरीगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,लूट के 3अभियुक्त गिरफ्तार / dainikmail24.com
रिपोर्टर - शिवम् शुक्ला
अमेठी- गौरीगंज पुलिस ने आज बड़ी कामयाबी हासिल की है पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण में सीओ अर्पित कपूर के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष देवेश कुमार सिंह व उपनिरीक्षक शिव बक्श सिंह मैं हमराह उपनिरीक्षक प्रेमचंद गौतम कांस्टेबल अंगेश कुमार, अंकुश कुमार,रवी कुमार, राजेश कुमार के मुकदमा अपराध संख्या 362/20 धारा 392 भादवि0 अज्ञात अभियुक्त मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस काजी पट्टी , अभियुक्त 1. समीर पुत्र आसमोहम्मद निवासी तिलोई 2.समीम पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी राजा मऊ 3. मोहम्मद इरशाद पुत्र मोहम्मद समी निवासी तिलोई थाना मोहनगंज जिला अमेठी को गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त समीर उर्फ तोहिर से एक अदत तमंचा 12 बोर दो जिंदा कारतूस वह अभियुक्त समीम से अभियुक्त इरशाद से एक एक अदत चाकू बरामद किया गया है तथा लूट के 3200रू0 व एक मोबाइल बरामद किया गया है पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।।
ब्रेकिंग अमेठी
गौरीगंज में विद्युत लाईन की चपेट में आने से ट्रक चालक की मौत
रिपोर्टर - सत्यम पाल
ट्रक सड़क किनारे खड़ी करते समय 11000 विद्युत लाईन की चपेट में आने से ट्रक चालक की मौके पर हुई मौत।
सूचना पर पहुँची गौरीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
गौरीगंज थाना क्षेत्र के बाईपास की घटना।
No comments