प्राचीन प्रतापगढ़ तारा देवापट्टी में शिवालय की होगी स्थापना / श्रीराम मंदिर के शिलान्यास के साथ शिवमंदिर का शिलान्यास 5 अगस्त को
तालाब प्रबंधन व पर्यटन विकास हेतु होगी ठोस पहल
प्राकृतिक संसाधनों व संस्कृति की रक्षा में व्यवहारिक भूमिका निभाये समाज : समाज शेखर
दुर्गागंज (रानीगंंज) प्रतापगढ 31 जुलाई! 5अगस्त को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के मन्दिर की आधारशिला मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा होगा वहीं राजापुर देवापट्टी गौरा ब्लाक स्थित प्राचीन निमियहवा तारा पर, नर्मदेश्वर महादेव जी, के मन्दिर स्थापना कि आधारशिला भी रखी जायेगी। जन सहयोग तथा लोक भागीदारी से श्री राम मन्दिर निर्माण पर सोशलडिस्टनसिंग के तहत उत्सव मनाया जाए गा।
कार्यक्रम की तैयारी के लिए क्षेत्रीय लोगों कि एक बैठक हुई,
बैठक में बतौर मुख्यअथिति के रूप में उपस्थित मार्गदर्शक सामाजिक कार्यकर्ता समाज शेखर जी ने नदी, पोखरों का मानव जीवन में उपयोग लाभ व क्षेत्र के पौराणिक, ऐतिहासिक, महत्व पर प्रकाश डालते हुऐ कहा कि प्राचीन तारा के रखरखाव के लिए सराहना की। उन्हीने तालाब के प्रबंधन व सौन्दर्यिकरण ,वृक्षारोपण, करने पर बल देते हुए प्राचीन स्थल को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करऩे का आह्वाहन किया जिस पर उपस्थित जनो ने संकल्प लिया। 5 अगस्त को श्री राम मंदिर शिलान्यास को यहां पर ऐतिहासिक व यादगार बनाने के लिए शिवालय मन्दिर निर्माण कर शान्ति पूर्वक सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए आयोजन मनाने के की सलाह दी। सामाजिक कार्यकर्ता समाज शेखर ने कहा कि आज प्राकृतिक संसाधनों व संस्कृति की रक्षा हेतु सभी धर्मावलंबियों को आगे आना ही होगा। साथ ही प्रबंधन व संरक्षण में जिम्मेदार व सक्षम लोगो को संगठित प्रयास करना ही होगा।
बैठक को आलोक आजाद जॉबाज हिन्दुस्तानी, पत्रकार अद्वैत दशरथ तिवारी, पंडित रामशिरोमणि मिश्र, अरूण कुमार मिश्र, सन्तोष पाण्डेय प्रबन्धक ग्यानधारा, दिलीप कुमार मिश्र, आभार आयोजक सभापति द्विवेदी एडवोकेट ने ब्यक्त किया ,कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित शीतला प्रसाद शुक्ल, संचालन अनिल कुमार शुक्ल ने किया, उक्त अवसर पर विनोद कुमार पूर्व अध्यक्ष, ज्वाला प्रसाद तिवारी, भोलानाथ मिश्र, जगत नारायण मिश्र, सुशील मिश्र, विजय प्रकाश जायसवा राम जी, गोविन्द सरोज, पन्नालाल सरोज प्रधान, कमला कान्त प्रजापति बीडीसी, मास्टर विरेन्द्र गोविन्द पंकज, हीरालाल सरोज, रामलखन प्रजापति, आद्या प्रसाद मिश्र, प्रेम सागर यादल राममूर्ति पटेल, राजकुमार पाल मुन्ना धुरिया, रामजियावन सरोज, आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
अमित कुमार तिवारी
No comments