*गोरखपुर : कोटेदार के खिलाफ मोहल्ले वासियों ने किया विरोध नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग किया* Dainik Mail 24
*रिपोर्ट-स्वरूप श्रीवास्तव गोरखपुर 25-08-2020*
*गोरखपुर* : गरीब के अनाज पर कोटेदार डाल रहा है।डाका जिसके खिलाफ लोगो ने जमकर हंगामा किया लोगो के उग्र तेवर को देखकर कोटेदार दुकान बंद करके हुआ फरार। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत इस्माईलपुर मुहल्ले में सुधा देवी के नाम से एक कोटे की दुकान है।जिसको कोई समीर नाम का युवक चलाता है आज सैकड़ो की सख्या में दुकान के बाहर एकत्रित होकर महिला और पुरुष कार्ड धारकों ने कोटेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जिसके बाद कोटेदार दुकान बंद करके फरार हो गया।लोगो ने बताया कि कोटे की दुकान चलाने वाला समीर हमेशा यूनिट से कम राशन वितरण करता है।और सरकार द्वारा हर महीने दिया जाने वाला अतरिक्त राशन जैसे चना को देने आनाकानी करता है।आज राशन वितरण के दौरान सभी कार्ड धारकों को मानक से भी कम राशन और खराब राशन बाट रहा था।जिसका लोगो ने विरोध किया तो वह अभद्रता पर उतर आया जिसके बाद लोगो ने कोटेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की लोगो के उग्र तेवर को देखकर कोटेदार अपनी दुकान बंद करके फरार हो गया।फिलहाल लोगो ने प्रार्थना पत्र लिखकर कोटेदार की शिकायत जिलाधिकारी से करने की बात कहीशिकायत करने में मुख्य रूप से आकृति वर्मा,नीतू पूनम,मोनी, पूजा देवी,चंदा देवी,आरती,रीना देवी,किरन देवी,मीना देवी,रेखा गुप्ता अवधेश, रमेश चंद्र गुप्ता,जसीम,दिलीप कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे!
No comments