*मुन्शीगंज पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार* Dainik Mail 24
*रिपोर्टर- शिवम शुक्ला*
**अमेठी*- अमेठी जनपद के पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री दयाराम सरोज व क्षेत्राधिकारी गौरीगंज श्री अर्पित कपूर के नेतृत्व में तथा प्रभारी निरीक्षक अंगद सिंह थाना मुंशी गंज के निकट नेतृत्व में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 26 /08/2020 को उप निरीक्षक शिवबालक यादव थाना मुंशीगंज मुखबिर की सूचना पर मुकदमा संख्या267/20 धारा संख्या 363 भारतीय दंड विधान में वांछित अभियुक्त अमरीश गुप्ता पुत्र स्वर्गीय शिवमंगल गुप्ता निवासी कोरारी हीरशाह जनपद अमेठी को चंदौकी रोड से दिन में दोपहर 1:00 बजे गिरफ्तार किया गया थाना मुंशीगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।।
No comments