*अमेठी डी एम सख्त,पांच को किया जिला बदर* / dainikmail24.com
*रिपोर्टर शिवम शुक्ला*
*अमेठी*- अमेठी जनपद के जिला अधिकारी अरुण कुमार अपराधियों को लेकर सख्त हो गए हैं। 1 सप्ताह के भीतर जिलाधिकारी ने पांच अपराधियों को जिले से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अपने आदेश में जिला अधिकारी अरुण कुमार ने दीपक सिंह पुत्र मगन सिंह खौपुर बुजुर्ग थाना संग्रामपुर, देव शंकर पुत्र और राम लौटन शिव शंकर कुटी मजरे मवैया रहमतगढ़ थाना बाजार शुकुल, जहीर पुत्र जान मोहम्मद निहालगढ़ थाना जगदीशपुर व कर्मजीत उर्फ गिल्लू पुत्र संजयशरण गाजनपुर दुवारिया थाना मुसाफिरखाना को 6 माह के लिए जिले से बाहर कर दिया है।।
No comments