जिलाध्यक्ष सौम्य मिश्रा के नेतृत्व में एस डीएम अमेठी को दिया गया ज्ञापन / dainikmail24.com
रिपोर्टर-सौरभ द्विवेदी
अमेठी-अखिल भारतीय उत्तर प्रदेश वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सौम्य मिश्रा ने छुट्टा जानवरो से होने वाली परेशानियों से किसानों निजात पाने के लिए एस डीएम अमेठी को दिया ज्ञापन।
और उन्होंने कहा कि छुट्टा जानवरो के कारण किसान परेशान है इनके कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। और उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है कि वो किसानों की आय दोगुनी कर देगी इन छुट्टा जानवरो के कारण किसान की आय एकगुनी भी होनी मुश्किल हो गई है। गरीब किसान इतनी महंगी जुताई,खाद,दवा,बीज ला कर खेती कर रहा और इन जानवरो के कारण उसकी फसल को इतनी क्षति पहुच रही है कि उसका हाल बेहाल हो गया है।
और उन्होंने कहा कि इतना ही नही इन जानवरों का आतंक सड़को पर भी कायम है। इनकी वजह से अनेक प्रकार की दुर्घटनाए हो रही है।
और सौम्य मिश्रा ने किसानों को अस्वासन दिया कि अगर इसपर लगाम नही लगी तो हम चुप नही बैठेंगे और आगे तक जाएगे।
No comments