रिपोर्टर-सौरभ द्विवेदी
अमेठी- ब्लाक भेटुआ के ग्रामसभा गैरिकपुर के पधौली गाँव मे बिजली की समस्या से ग्रसित लोगो ने विधायक प्रतिनिधि से जब शिकायत की तो विधायक प्रतिनिधि ने तुरंत सम्बन्धित अधिकारियों को मौके पर बुलाकर समस्या को संज्ञान में लिया व समस्या को दूर करने के लिए निर्देशित किया।
No comments