ग्राहक सेवा केन्द्र का लुटेरा हुआ गिरफ्तार Dainik Mail 24
रिपोर्टर-सौरभ द्विवेदी
अमेठी- गौरीगंज पुलिस ने आज दयालपुर मोड़ से एक हप्ते पहले बाबूगंज के ग्राहक सेवा केंद्र में लूट में शामिल हंस बहादुर सिंह पुत्र बजरंग सिंह निवासी दक्तन पुरवा थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के पर्वेक्षण व सीओ अर्पित कपूर के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष अरुण कुमार द्विवेदी अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये गए अभियान के अंतर्गत उक्त मामले में थाना गौरीगंज में पंजीकृत मुकदमा सख्या 434/20 धारा 392 ipc का वांछित अभियुक्त हंस बहादुर को आज उ०नि० शिव बक्स सिंह ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।
अभियुक्त के पास से लूटा हुआ 1 लाख रुपय भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० शिव बक्स सिंह उ०नि०वीरेन्द्र कुमार पांडे हे०का० विजय कुमार सिंह का०प्रदीप पाठक का०अखिलेश कुमार व स्वाट टीम प्रभारी विनोद यादव मै स्वाट टीम मौजूद रहे ।
No comments