बैठक मे बनायी गयी रणनीति ,किया गया पूजन अर्चन Dainik Mail 24
प्रतापगढ़ ।जनपद के रामपुर बावली मे आदिगुरु शंकराचार्य सेवा ट्रस्ट के प्रस्तावित कार्यक्रम की योजना क्रियान्वयन की बैठक भैरेश्वरनाथ धाम शिव मंदिर हरनाहर (श्रीपुर) में सम्पन्न हुयी, जिसमें भगवान आदिगुरु शंकराचार्य जी एवं धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज के पूजन से कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ ।इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष कमलेश गिरि,धीरेन्द्र गिरि, शिवाकान्त त्रिपाठी,कमलेश गौतम,जगराम यादव,रंजीत गिरि,अभय सिंह,राम प्रताप गिरि,राम दुलारे वर्मा सुरेन्द्र गिरि,गिरिजा गिरि,दिवाकर पांडेय,सुभाष गिरि,ओम प्रकाश पटेल, पवन श्रीवास्तव,प्रकाश गिरि,राकेश गिरि,अमित गिरि,चंद्र शेखर पांडेय आदि उपस्थित रहे।
No comments