*अमेठी: मछली का शिकार करने गया युवक नहर मे डूबा* Dainik Mail 24
**रिपोर्टर : वेद प्रकाश ओझा **
अमेठी : जनपद के मुसाफिरखाना अंतर्गत शारदा सहायक जौनपुर ब्रंच खंड49 सिथत कपूरचंद पुर गाँव के पास नहर मे घर से निकले मछली पकड़ने के लिए युवक की नहर में डूबने की आशंका पर परिजनों की सुचना पर कोतवाली पुलिस ने गामीणो व गोताखोर के सहयोग से युवक की तलाश शुरू कर दी है।
क्षेत्र के कपूरचंद पुर निवासी राजेन्द उम्र 25 वर्ष पुत्र छगु रविवार दोपहर 2 बजे शारदा सहायक जौनपुर ब्रंच कपूर चन्द गांव स्थित नहर मे मछली पकड़ने के निकाला था देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने युवक की खोज बिन शुरु कर दी युवक की खोजबीन के दौरान कपूर चंदपुर गांव के स्थित नहर के पास लापता युवक। का थैला व अन्य सामान पड़ा मिला परिजनों ने युवक की मे डूबने की आशंका जताते हुई सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी सुचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने गोताखोरों को व गामीणो के सहयोग से नहर मे डूबे युवक की तलाश शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक युवक का सुराग नही चल सका है।
No comments