डीएम ने तिलोई बस स्टेशन निर्माण को लेकर किया स्थलीय निरीक्षण Dainik Mail 24
रिपोर्टर :- वेद प्रकाश ओझा
अमेठी : जिला अधिकारी अरुण कुमार ने आज तिलोई में बस स्टेशन निर्माण को लेकर असली निरीक्षण किया एवं निर्माण कार्य को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए बस स्टेशन की बिल्डिंग बहुत ही जर्जर अवस्था में पाई गई।
जिसको लेकर जिलाधिकारी ने पुरानी बिल्डिंग को ध्वस्त करते हुए नई बिल्डिंग बनाने के निर्देश दिए बताते चलें कि 25 लाख की लागत से क्षेत्र पंचायत बस स्टेशन निर्माण कराया जाएगा, जिलाधिकारी ने स्टेशन परिसर में सामुदायिक शौचालय व बाउंड्री भी बनाने का निर्देश दिया है बस स्टेशन निर्माण होने से क्षेत्रवासियों से आवागमन की सुविधा मिलेगी। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, उप जिलाधिकारी तिलोई महात्मा सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी राकेश चौधरी,एआरएम रायबरेली , खंड विकास अधिकारी तिलोई सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
No comments