अटल सेना राष्ट्रवादी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति ने कृषक और कृषि की समस्या का निराकरण व कृषि उद्योग को दर्जा दिलाने के लिए कार्यकारिणी समिति का शुरू हुआ गठन Dainik Mail 24
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश कुमार मौर्य रायबरेली संपर्क सूत्र 9919235535
उत्तर प्रदेश( दैनिक मेल24) अटल सेना राष्ट्रवादी परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओंकार शुक्ला जी और राष्ट्रीय महामंत्री संगठन के श्री राजेंद्र कुमार पांडे जी ने यह घोषणा किया की कसक और कृषि की समस्या का निराकरण करवाने और कृषि को उद्योग का दर्जा दिलाने हेतु अटल सेना राष्ट्रवादी की राष्ट्रीय कार्यसमिति वह कोर कमेटी नेक तय किया है कि अटल कृषि उद्योग संघ का श्रीगणेश हो रहा है राष्ट्रीय अध्यक्ष व कोर कमेटी की सहमति से अटल कृषि उद्योग संघ निम्न पदाधिकारी गढ़ को मनोनीत किया जाता है श्री बलजीत सिंह जी राष्ट्रीय संरक्षक श्री संजय ठाकुर जी राष्ट्रीय महामंत्री संगठन या संगठन भारत के किसानों को आगे बढ़ाने का कार्य करेगी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है
No comments