*अमेठी जिले में हुई बैठक* Dainik Mail 24
*रिपोर्ट शिवम शुक्ला ब्यूरो चीफ अमेठी*
*अमेठी* आज अखिल भारतीय उत्तर प्रदेश वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से कोहरा राजापुर ग्राम सभा में सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई बैठक में सामाजिक अस्त्रों पर बात हुई आए दिन लोगों के ऊपर हो रहे अत्याचारों और समाज में बढ़ रहे अपराध के विषय में बात हुई मौके पर ग्राम के सम्मानित बुजुर्ग उपस्थित रहे जिसमें शुभम तिवारी, अखिलेश मिश्र, समेत ग्राम के अन्य कार्यकर्ता और सम्मानित व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
इस बैठक में जातिवादी कष्टों को दूर करके जन एकता और सब के विकास की बात की गई।।
No comments