रक्तदान संस्थान द्वारा सहयोगी रेहान फजल के जन्मदिन पर कराया गया रक्तदान Dainik Mail 24
प्रतापगढ़। रक्तदान संस्थान प्रतापगढ़ के अध्यक्ष निर्मल पाण्डेय के कुशल निर्देशन में रेहान फजल के 22 वें जन्मदिन पर जिला अस्पताल में रविन्द्र पाण्डेय निवासी जामताली ने एक यूनिट रक्तदान किया।इस दौरान लैब टेक्नीशियन पवन नंदन भट्ट, प्रेम प्रकाश मिश्रा, प्रवीण चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष रक्तदान संस्थान,अरविंद कुमार, शिवपूजन द्विवेदी, संजय त्रिपाठी, अंकुर पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।इसी क्रम में रवि जायसवाल जिला कोऑर्डिनेटर पोषण मिशन जन आंदोलन के नेतृत्व में हम सबके प्रिय बच्चा रेहान फजल के जन्मदिन पर केक काटकर हर्षोउल्लास के साथ जन्मदिन मनाया गया। और ईश्वर से स्वस्थ्य जीवन,दीर्घायु व प्रगति के मार्ग पर सदैव अग्रसर रहे यही मनोकामना की गई। इस पूरे कार्यक्रम में रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पाण्डेय, छात्र प्रकोष्ठ जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के जिलाध्यक्ष प्रवीण चतुर्वेदी,मान मिश्रा एडवोकेट, असरफ अली (जस्ट क्लिक पॉइन्ट),प्रवीण सिंह जिला महासचिव छात्र प्रकोष्ठ,कार्तिकेय मिश्रा एडवोकेट, अमित सिंह, ललित सहितअन्य उपस्थित रहे व दीर्घायु की कामना किये।
No comments