परतावल(उ०प्र०)प्रशासन था सोया,मालिक ने बोलेंरो खोया Dainik Mail 24
रिपोर्ट-स्वरूप श्रीवास्तव महराजगंज 09-11-2020
परतावल। श्यामदेउरवां थानाक्षेत्र के परतावल पुलिस चौकी से महज 150 मीटर की दूरी पर स्थित परतावल महराजगंज मुख्य मार्ग के बगल से दरवाजे पर खड़ी बोलेरो को अज्ञात चोर उठा ले गए। गाड़ी मालिक भोला जब तक घर से बाहर निकलते तब तक चोर गाड़ी लेकर रफू चक्कर हो गए
इस सम्बंध में चौकी प्रभारी जयशंकर मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान मे है, चोरों का पता लगाया जा रहा है!
No comments