भागवतकथा के पूर्व निकाली गयी कलश यात्रा, जयकारे से गूंजा क्षेत्र Dainik Mail 24
लक्ष्मणपुर, प्रतापगढ़। क्षेत्र के डांडी पूरे झलिहन मे श्रीमदभागवत कथा के पूर्व कलश यात्रा निकाली गयी कलश यात्रा की शुरुआत कथा स्थल से शुरु हुई यात्रा में महिलाओं द्वारा सिर पर मंगलकलश रख और मंगल गीत गाते तथा डी जे के संगीत पर थिरकते भक्त अबीर गुलाल उडाते श्रद्धालु डांडी स्थित ओम्कारेश्वर महादेव से चल कर हन्डौर के सोमेश्वर महादेव धाम होते हुए सगरा स्थित महाकालेश्वर का दर्शन करते हुए तिना स्थित बाबा बूढे़श्वर नाथ धाम पर समाप्त होकर भक्तों ने भगवन शिव की पूजा अर्चना कर कथा स्थल पर लौट आये ।इस मौके पर भागवत भूषण आचार्य योगेश जी महाराज मुख्य यजमान चन्द्रभाल पांडेय, गीता देवी, रमेश पांडेय, राकेश फौजी, डॉ ज्ञानेश पांडेय, संजय शुक्ल, मनोज शुक्ल, कृष्ण देव शुक्ल, शिवमूर्ति शुक्ल, किरन, आँचल, अर्चना, दुर्गा देवी, स्वाती पांडेय, सुमन सरिता, राजीव मिश्र, संजय मिश्र, मोहित पांडेय आदि मौजूद रहे ।
No comments