महराजगंज(उ०प्र०)पति का भोजन लेने गई महिला का मार्ग दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत Dainik Mail 24
रिपोर्ट-स्वरूप श्रीवास्तव महराजगंज 19-12-2020
*पति का भोजन लेने गई महिला का मार्ग दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत।*
महराजगंज__ नेपाल के बेलहिया से सोनौली कस्बे के राधे होटल से पति के लिए खाना लेने जा रही एक 33 वर्षीय महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई । मृतक महिला उसका बजार के ताल बगहिया गांव की निवासी बताई गई है।
जानकारी के मुताबविक प्रतिदिन की तरह नेपाली सीमा के बेलहिया कस्बे में किराए के घर में रहकर मेहनत मजदूरी करते थे। रीता देवी पत्नी खेताहूं यादव अपने पति के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सोनौली कस्बे के बाहर राधे होटल से खाना के लिए गयी थी इस दौरान सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन से कुचल कर उसकी मौत हो गयी।
मृतक महिला सिद्धार्थनगर जिले की उसका बाजार के ताल बगहिया गांव की निवासिनी है । मृतक के पति खेताहू ने मीडिया को बताया कि शुक्रवार की देर शाम को घने कोहरे के बीच मेरे लिए खाना लेने के लिए मेरी पत्नी गयी थी । लेकिन रात में नहीं लौटी तो मै उसे तलाशने निकला सुबह जब होटल पर पहुंचा तो बताया गया कि मेरे पत्नी का दुर्घटना हो गया । और उसकी मौत हो गई है।
हालांकि पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया है , और अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है। जिससे महिला की दुर्घटना मे मौत हुई है!
No comments