महराजगंज (उ०प्र०) अनियंत्रित कार की ठोकर से बाइक सवार गंभीर, मौत, कार चालक फरार Dainik mail 24
रिपोर्ट-स्वरूप श्रीवास्तव महराजगंज 30-12-2020
महराजगंज__
जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के जीएम मार्ग पर एक कार गोरखपुर से महराजगंज के तरफ जा रही थी। कार के आगे एक बाइक भी जा रही थी। पिपरपाती पेट्रोल पम्म के पास कार अनियंत्रित हो गई। जिससे बाइक को ठोकर मारते हुए कार डिवाडर पर चढ़ गयी l कार की ठोकर से बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया। घायल बाइक सवार को तड़पता देखकर राहगीरों ने ईलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया। वहीं घटना के बाद कार चालक कार छोड़ फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर बाइक व कार को कब्जे में लेकर थाने ले गई। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि जानकारी मिलने पर छानबीन की जा रही है l मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार का नाम रमेश उम्र 40 वर्ष निवासी गोरखपुर, जिसकी अस्पताल जाते समय रास्ते में मौत हो गई!
No comments