समाजसेवी विद्युत कुमार मिश्र कम्बल वितरण कर गरीबों को दे रहे सर्दी से राहत Dainik mail 24
लालगंज, प्रतापगढ़ l राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा प्रतापगढ़ के जिला अध्यक्ष पंडित दिनेश कुमार मिश्र जी के छोटे भाई प्रधान पद हेतु प्रत्याशी विद्युत मिश्रा (एडवोकेट)द्वारा कड़ाके की ठण्ड को देखते हुये ग्रामसभा पूरेरूप के अंतर्गत आने वाले गांव रीघी, ज्ञानीपुर,कृतपुर,पूरेछोटकू,पूरेरूप में रह रहे वरिष्ठ गरीब, असहाय और वृद्ध लोगों को कम्बल का वितरण किया गया और आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि जब तक ठंड रहेगी तब तक यह कार्य चलता रहेगा जिससे वे अपने आप को इस कड़ाके की ठण्ड से बचा सके। कम्बल प्राप्त करने वालो में बदरुल निसा,प्रभावती वर्मा,फोटो देवी,रेखा वर्मा,द्रोपदी देवी, छमक्का,चंदी वर्मा,बडेलाल,श्यामलाल, जेठू प्रजापति, छेदीलाल,आशा गौतम, उमेश गौतम, परमानन्द, फूलचन्द, हरिश्चंद्र,अंकित वर्मा, जयसिंह वर्मा, नत्थू यादव,मुलायम सिंह यादव और बहुत सारी महिलाओं सहित वरिष्ठ नागरिकों को कम्बल वितरण किया गया l इस कार्य को देखकर ग्रामसभा के लोगो में काफी प्रसन्नता देखने को मिल रही है और लोगो ने कहा ग्रामसभा में ऐसे ही प्रधान सेवक की जरूरत है जो एक दूसरे का सुख और दुःख दर्द समझ सके और उस पर अमल कर सके l
No comments