महाशिवरात्रि पर शिवालयों मे भगवान भोले नाथ का हुआ जलाभिषेक व पूजा, ग्रहण किया प्रसाद Dainik mail 24
हन्डौर मे भक्तों ने भक्ति भाव के साथ किया ऊं नम: शिवाय का जाप
लालगंज,प्रतापगढ़ ।महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर क्षेत्र के घुश्मेश्वरनाथ धाम, लालगंज, सगरासुन्दरपुर, हन्डौर आदि कई जगहों पर भक्तों ने शिवालयों मे भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक किया । हन्डौर स्थित शिव मन्दिर मे राजकुमार दुबे एडवोकेट द्वारा सबके मंगल कामना हेतु ऊं नम: शिवाय का जाप कराया गया । इस दौरान आचार्य पं. लालमणि मिश्र ने मां पार्वती एंव शिव के पवित्र कथा के बारे मे उपस्थित भक्तों को बताया ।आयोजक राजकुमार दुबे द्वारा आरती, हवन आदि किया ।इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी एंव आचार्य पं.शारदा प्रसाद मिश्र, पं. सालिकराम दुबे, पूर्व ग्राम प्रधान पति मनोज सिंह, रामकिंकर दुबे, अनिल, अमित मौर्य, संदीप दुबे ( बच्चू ) लालबहादुर दुबे, संदीप दुबे, राजेश दुबे, नितेश सिंह ( वीरु ) रामगोपाल, लक्ष्मीकांत दुबे, सम्भूनाथ दुबे, मुकेश, लालजी, राज, विकास दुबे, चन्द्रभान दुबे आदि मौजूद रहे जिन्होने भक्ति भाव के साथ उपस्थित रहकर प्रसाद ग्रहण किया ।
No comments